उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां बंदरों ने एक दुकानदार का पैसों से भरा बैग उठाकर पेड़ पर चढ़ा लिया और फिर वहां से पैसों की बारिश कर दी। यह घटना लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें स्थानीय लोग पैसों को उठाने के लिए एकत्र हो गए।
मराठीपुर के निवासी बाल गोपाल फुटपाथ में पूजा-पाठ सामग्री की दुकान चलाते हैं। उनके दुकान पर अचानक बंदरों का झुंड आ गया। इनमें से एक बंदर ने दुकानदार का 10,800 रुपये से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और वहां से नोटों को नीचे गिराना शुरू कर दिया। पैसों के गिरते ही लोग इकट्ठा होने लगे और नोट उठाने की होड़ मच गई।
लगभग एक घंटे तक बंदरों ने पेड़ से पैसों की बारिश की। इस दौरान कुछ लोगों ने दुकानदार की मदद करने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश लोग मौके का फायदा उठाकर पैसे लेकर भाग गए। अफरा-तफरी के कारण आसपास के यातायात पर भी असर पड़ा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
दुकानदार के अनुसार, इस घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ। 11 हजार रुपये में से केवल 6 हजार रुपये ही वापस मिल सके। बाल गोपाल ने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई इस तरह बर्बाद होते देख उन्हें काफी दुःख हुआ। उन्होंने कुछ लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने उनकी मदद की, लेकिन ज्यादातर लोग केवल अपने लाभ के लिए पैसे उठाकर चले गए।
यह घटना हमीरपुर में रहने वाले लोगों के लिए भी चौंकाने वाली रही। स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ने इसे देखने के बाद स्थिति को संभाला। यह मामला साबित करता है कि बंदर कभी-कभी इंसानों के लिए गंभीर परेशानियां भी खड़ी कर सकते हैं, खासकर जब उनके रास्ते में पैसा या खाना हो।