हनुमानगढ: पंजाब और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब राजस्थान तक दिखाई देने लगा है.
हरिके बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद राजस्थान कैनाल (इंदिरा गांधी नहर) के आसपास खतरे की घंटी बज उठी है. नहर में पानी का दबाव बढ़ने से टूटने का खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए तुरंत संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर अगले 48 घंटों के लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. वंही दूसरी ओर लगातार बारिश से नदियों और नहरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बांधों और बैराजों पर भी दबाव बढ़ गया है. राजस्थान की जीवन दायिनी कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
नहर किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन दलों को तैनात किया जा रहा है व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नहर और तटबंधों के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं.वहीं, खेतों में खड़ी फसलों पर भी बारिश और नहर टूटने की आशंका से संकट गहराता जा रहा है.