अलवर: खेड़ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को ऑपरेशन अमानत के तहत जांच अभियान में पैसों से भरा एक लावारिस बैग मिला. जिसकी जांच करने पर 1 लाख 52 हजार रुपए कैश मिला. जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ जवान को वाराणसी जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान डेढ़ लाख नकदी से भरा बैग खेड़ली स्टेशन पर मिला था. जिसके बाद आरपीएफ ने यात्री का पता लगाया और उसे सही सलामत बैग बुधवार को वापस कर दिया.
आरपीएफ चौकी प्रभारी मूलचंद मीणा ने बताया कि रेलवे हेल्पलाइन कंट्रोल रूम से खेड़ली आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली कि एक यात्री का बैग वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 की गैलरी में छूट गया है. अनुज कुमार मंगलवार को यात्रा के दौरान ट्रैन के एसी कोच में अपने एक दोस्त के साथ साधारण टिकट लेकर यात्रा कर रहा था. जिसे अछनेरा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान वैलिड टिकट न होने के कारण अनुज को एसी कोच से उतर कर जनरल कोच में जाने को कहा गया है. यात्री के पास ज्यादा सामान होने के कारण उसका एक बैग ट्रैन की गैलरी में छूट गया.
अनुज ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर इसकी जानकारी दी. खेड़ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को इसकी सुचना दी गई और जब ट्रेन वहां पहुंची तो उन्होंने बैग बरामद कर लिया. बाद में यात्री को सूचना देकर खेड़ली आरपीएफ चौकी पर बुलाया गया बैग से यात्री ने अपने 1 लाख 52 हजार रुपए, तीन जोड़ी कपड़े व अन्य कागजात प्राप्त कर लिए और आरपीएफ जवानों को आभार जताया.