गलती से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गए 1 लाख रुपए, सामने वाले से नहीं हुआ संपर्क, बैंक ने भी हाथ खड़े किए, फिर…

एक व्यक्ति ने जल्दबाजी में गलत यूपीआई आईडी (UPI ID) पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिस व्यक्ति के बैंक खाते में रुपये गए थे, उससे भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस को शिकायत की गई।

Advertisement

पुलिस (Ujjain Police) ने संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज (Bank Account Freez) करवाकर रुपये वापस करवाए। पुलिस ने बताया कि चेतन सिंह तोमर करीब 10 दिन पूर्व किसी परिचित को रुपये ट्रांसफर कर रहा था। जल्दबाजी में तोमर ने गलत यूपीआई आईडी पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।

Ads

तोमर ने जब संबंधित व्यक्ति से बात करने का प्रयास किया तो वह सफल नहीं हो पाया। बैंक की ओर से भी तोमर को तत्काल सहायता नहीं मिली थी। इसके बाद तोमर ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर शिकायत की थी।

आईटी सेल के जवानों ने तोमर की शिकायत पर संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज करवा दिया था। फिर बैंक से संपर्क कर तोमर के रुपये वापस उसके खाते में ट्रांसफर करवाए थे। इस तरह तोमर को उसकी राशि मिल गई।

 

Advertisements