भारतीय प्रोडक्ट्स पर आज से 25 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगना था. लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. जैसे ही शुक्रवार को ये खबर आई बाजार ने पलटी मार दी है. इससे पहले शुक्रवार की सुबह Gift Nifty में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. क्योंकि टैरिफ टेंशन की वजह से बुधवार और गुरुवार को भी भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए थे.
हालांकि शुक्रवार की सुबह की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है, सेंसेक्स सुबह साढ़े 9 बजे करीब 200 अंक गिरकर 80900 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 से ज्यादा अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. जबकि सुबह में गिफ्ट निफ्टी पर भारी दबाव देखने को मिल रहा था. वैसे जानकारों की मानें तो निफ्टी के लिए 24600 एक मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है.
इन शेयरों में भारी गिरावट
अगर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो HUL के शेयर में 3.75 फीसदी, Eicher मोटर के शेयर 2.85 फीसदी, नेस्ले इंडिया के शेयर में 1 फीसदी और टाटा कंजूमर के स्टॉक में भी करीब एक फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं सबसे ज्यादा सन फॉर्मा के शेयर में 4.68 फीसदी, M&M में 2.25 फीसदी और सिप्ला में 2.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
मिडकैप कैटेगरी में सुजलॉन में 5.37 फीसदी और पावर इंडिया के शेयर में 2.51 की तेजी देखी जा रही है, स्विगी के स्टॉक 3 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. स्मॉलकैप कैटेगरी में PNB हाउसिंग का शेयर 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ खुला है.
पहली तिमाही में कोल इंडिया के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर रहे, कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी तो आय 4 फीसदी से ज्यादा घटी है. कंपनी के मार्जिन में भी 3 फीसदी की गिरावट नजर आई. SW Energy के Q1 रिजल्ट भी अच्छे रहे हैं. कंपनी का प्रॉफिट 42 परसेंट बढ़ा है. रेवेन्यू में करीब 80 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.
आयशर मोटर्स: मुनाफे और आय में बढ़ोतरी
आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, कंपनी के मुनाफे में 10 परसेंट का उछाल आया है. रेवेन्यू में भी 15 परसेंट ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन मार्जिन पर करीब 3 परसेंट का दबाव दिखा है. बाजार को कंपनी का रिजल्ट पसंद आया है, और शेयर में तेजी देखी जा रही है.