Left Banner
Right Banner

अयोध्या में ज़मीन के नाम पर 10 करोड़ का फ्रॉड, पति-पत्नी गिरफ्तार

अयोध्या: एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता कर ज़मीन दिलाने के नाम पर हुए बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। पूराकलंदर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 10 करोड़ रुपए की ठगी की थी.

शहर के कौशलपुरी कॉलोनी में रहने वाले आरोपी दंपति ने इटावा के एक व्यापारी को पूराकलंदर क्षेत्र के भदरसा के आसपास ज़मीन दिलाने और उस पर 4 से 5 गुना लाभ दिलाने का झांसा दिया. व्यापारी ने भरोसा कर करीब 10 करोड़ रुपए नकद व खाते में जमा कर दिए.

जब व्यापारी ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने न केवल धमकी दी बल्कि आरोपी की पत्नी ने महिला संबंधी अपराध में फंसाने की भी चेतावनी दी.

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज़मीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग भोले-भाले निवेशकों को धोखा दे रहे हैं.

पलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है!

Advertisements
Advertisement