Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ ठगे:ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया, फिर विड्रॉल बंद हुआ; 3 जिलों में सैकड़ों केस

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में 10 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गए। यह ठगी ANTOFAGASTA PLC ऐप के जरिए की गई। ऐप इंस्टॉल कर लोगों ने कुछ हजार से लेकर 7 लाख तक निवेश कर दिए। बताया जा रहा है कि ऐप विदेशी कंपनी के नाम पर है.

लोगों के लाखों-करोड़ों रुपए फंसने के बाद ऐप से पैसे की निकासी (विड्रॉल) बंद कर दी गई. दोबारा ऐप चालू करने के नाम पर 8400 रुपए और मांगे गए. इसके बाद 50 से ज्यादा लोगों ने चलगली थाने में शिकायत दर्ज कराई. बलरामपुर एसपी वैभव रमनलाल ने कहा कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ठगी का आंकड़ा 30 करोड़ से ज्यादा हो सकता है. दो जिले MCB (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) और कोरबा में भी ऐसी शिकायत मिली है। यहां भी लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं। दोनों ही मामलों में तरीका एक जैसा ही है. ऐप डाउनलोड कराकर ठगी की गई है.

लोगों ने जो ऐप डाउनलोड किया है वह अब भी मोबाइल पर मौजूद है. उनके वॉलेट में पैसा भी दिखा रहा है लेकिन विड्रॉल नहीं हो रहा है. विड्रॉल करने पर अमाउंट बैंक खाते में नहीं आ रहा।

एक मजदूर ने पहली बार ऐप में निवेश किया, रोज 12 रुपए रिटर्न आते थे

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक. ANTOFAGASTA PLC ऐप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता. आंगनवाड़ी सहायिका. शिक्षक और ज्यादातर किसान शामिल हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि SP कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी निवेश किया. हालांकि, वे अभी सामने नहीं आए हैं.

इस ऐप में निवेश की शुरुआत मजदूरी करने के लिए चेन्नई जाने वाले एक युवक ने की थी. शुरुआती 600 रुपए के निवेश पर रोज उसके अकाउंट में 12 रुपए आने लगे तो उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी.

PM आवास की राशि भी जमा कराई

गांव के लोगों ने ज्यादा रिटर्न की लालच में PM आवास के लिए मिली रकम भी निवेश कर दी. यहां तक कि खेत में खड़ी फसल भी बेचकर बड़ी रकम ऐप में लगा दी. अब ऐप बंद होने से लोग परेशान हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने चलगली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कुल ठगी 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई गई है.

आकर्षक लाभ के सभी दावे खोखले और फंसाने वाले हैं

कभी भी पैसे को दोगुने या बहुत ज्यादा लाभ के लालच में निवेश मत कीजिए. पिछले 20-25 दिनों में बाजार के रेगुलेटर सेबी ने ऐसी 15 से ज्यादा निवेश की सलाह देनेवाली कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इन सब में प्रमुख पैन कार्ड क्लब है। इसने देश भर में 50 लाख लोगों से 7,000 करोड़ रुपए जुटाए। यह दावा किया कि वह बहुत ज्यादा रिटर्न और बिजनेस में मुनाफा देगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

साइबर क्राइम होने पर शिकायत कहां करें ?

अगर आपको ऐसी ही कोई कॉल या मैसेज आता है, जिसमें डरा-धमकाकर पैसे की मांग की जाती है तो इसकी नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत जरूर करें. सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर ‘चक्षु पोर्टल’ लॉन्च किया है.

इसके अलावा

 http://www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Advertisements
Advertisement