सरगुजा: शादी के दस दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने होने वाले पति की हत्या कर दी है. युवती ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची. युवती ने ही घटना वाली रात सबसे पहले अपने होने वाले पति के सिर पर टांगी से वार किया. इसके बाद उसके प्रेमी ने कई वार कर उसकी हत्या कर दी.
शादी से 10 दिन पहले युवती ने की मंगेतर की हत्या: गुरुवार सुबह बतौली में शादी के ठीक 10 दिन पहले युवक की हत्या कर शव को घोघरा जंगल में दफन करने की घटना की खबर फैलते ही आसपास के कई गांवों में सनसनी फैल गई. मृतक युवक का नाम अमृत लकड़ा है, जो ग्राम जजगा का निवासी है. 31 वर्षीय अमृत लकड़ा के रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद परिजनों, गांव वालों सहित उसकी 22 वर्षीय मंगेतर पुष्पा केरकेट्टा से भी पूछताछ हुई. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पुष्पा केरकेट्टा ने बताया “उसने अपने प्रेमी गगन टोप्पो उर्फ बबलू के साथ मिलकर अमृत लकड़ा की हत्या की और उसके शव को जंगल में दफन कर दिया.”
जानिए पूरा मामला: बता दें कि दोनों परिवारों की सहमति से अमृत लकड़ा और पुष्पा केरकेट्टा का विवाह तय किया गया था. दोनों की शादी के कार्ड छपने के साथ ही गांव में बंट गए थे. 5 मई से दोनों की शादी के रस्म शुरू होनी थी और 6 मई को अमृत लकड़ा की बारात जाने वाली थी लेकिन शादी के ठीक दस दिन पहले होने वाली पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या कर दी.
शादी तय होने से नाखुश थी पुष्पा: पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि युवती अमृत लकड़ा से शादी नहीं करना चाहती थी. जिससे उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक महीने पहले ही हत्या की योजना बनाई थी. एक माह पूर्व पुष्पा ने अमृत लकड़ा को मिलने के लिए मेले में बुलाया था लेकिन युवक किसी कारण से नहीं गया इसलिए उनकी योजना असफल हो गई. अमृत लकड़ा 26 अप्रैल को पुष्पा के चाचा के विवाह के बाद के चुमावन कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था. इसी दौरान आरोपी पुष्पा केरकेट्टा ने अपने मंगेतर को मिलने के बहाने घोघरा के बेन्दोकोना जंगल में बुलाया.
होने वाले पति पर पुष्पा ने किया पहला वार: इस जंगल में पहले से ही पुष्पा का प्रेमी घोघरा निवासी 21 वर्षीय गगन टोप्पो उर्फ बबलू छिपा हुआ था. पुलिस के अनुसार गगन टोप्पो ने स्वीकार किया है कि सबसे पहले पुष्पा ने ही अपने होने वाले पति पर टांगी से वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके बाद गगन टोप्पो ने युवक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदा और शव को दफन कर दिया.
युवक के अचानक लापता होने से परिजन थे परेशान: हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से और पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के लिए आरोपी गगन टोप्पो ने मृतक अमृत लकड़ा की बाइक को ग्राम जजगा स्थित उसके घर पहुंचा दिया. यही से परिजन को उसके गुमशुदगी की जानकारी हुई और उसके बाद से परिजन युवक की तलाश कर रहे थे.
युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की टांगी से वारकर हत्या की है. पुलिस की जांच में पुष्टि होने के बाद शव को कब्र खोदकर बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- अमोलक सिंह ढिल्लो एएसपी सरगुजा
कब्र खोदकर युवक का निकाला शव: हत्या की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को पुलिस आरोपियों को लेकर घटनास्थल घोघरा जंगल पहुंची. इस दौरान आरोपियों की निशानदेही के बाद फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में गड्ढे को खोदकर घंटों की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया. इस दौरान घटना को लेकर मृतक युवक के परिजन में खासा आक्रोश देखने को मिला. मृतक के परिजन आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग कर थे जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित होता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.
मातम में बदली शादी की खुशियां: घटना स्थल पर ही डॉक्टरों से मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया. इधर पीएम के बाद परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया था, परिजन का कहना है कि युवक की हत्या सिर्फ दो लोग नहीं कर सकते. इस घटना में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाइश देने के साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन मृतक का शव लेने को तैयार हुए. देर शाम जब युवक का शव गांव पहुंचा तो गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई.