रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक शनिवार को फरार हो गए है. बताया जा रहा है कि सभी बालक दीवार फांदकर भाग गए. सभी बालकों के ऊपर के अलग -अलग गंभीर अपराध में सजा यापता संप्रेषण गृह में बंद थे. इसके पहले भी माना बाल गृह में सजा काट संघर्ष रत अपचारी बाल फरार हुए थे. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है.
इस घटना ने फिर एक बार संप्रेषण गृह की सुरक्षा की पोल खोल दी है. बताया जा रहा है कि सुधार गृह की खिड़कियां पुरानी थी, जिसे तोड़कर बैरक से बाहर निकले. इसके बाद आज सुबह सुधार गृह की दीवार फांद कर 10 अपचारी फरार हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रायपुर के बाल सुधार गृह की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अपचारियों के फरार होने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसी साल पांच महीने पहले भी छह अपचारी रायपुर माना सुधार गृह से भागने में सफल हो गए थे. अपचारी हत्या और दुष्कर्म मामले में बाल सुधार गृह में बंद थे.
इधर अब देखना यह है कि माना बाल सुधार गृह में प्रबंधन की लापरवाही से लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है.