1 रुपये के नोट के चक्कर में 10 लाख की चपत, चौंका देगी कैशियर के साथ हुई ठगी की कहानी

मुंबई के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर को जालसाजों ने एक रुपये के नोट के बदले भारी इनाम देने का झांसा देकर 10 लाख ज्यादा रुपये ऐंठ लिए.

Advertisement

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर को धोखेबाजों ने एक रुपये के नोट के बदले भारी इनाम देने का वादा करके 10.38 लाख रुपये ठग लिए.

विज्ञापन देख कर किया कॉल

अधिकारी ने बताया कि मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम निवासी 45 वर्षीय शख्स ने गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. बीमा कंपनी की चर्चगेट ब्रांच में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया पर रील देखते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी.

अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन में एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम देने का वादा किया गया था. इसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी था.

पहले जमा कराए 6,160 रुपये

कैशियर ने व्हाट्सऐप नंबर पर एक रुपये के नोट की फोटो भेजी, जिसके बाद पंकज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. पंकज ने बताया कि वह सिक्कों की दुकान पर काम करता है. फोन करने वाले ने व्यक्ति से एक फॉर्म भरने को कहा और रजिस्ट्रेशन के लिए 6,160 रुपये जमा करवाए.

अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त बाद उसने शिकायतकर्ता को फिर से फोन किया और कहा कि पहले बताई गई राशि गलत है और उसे 6,107 रुपये ट्रांसफर करने होंगे. कॉल करने वाले ने ये भी वादा किया कि पहले ट्रांसफर की गई रकम वापस कर दी जाएगी. इसके बाद पंकज सिंह ने शिकायतकर्ता को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया, जिसने खुद का परिचय अरुण शर्मा के रूप में दिया.

आरोपी ने भेजा RBI का पत्र

अरुण ने पीड़ित को एक रुपये के नोट के बदले इनाम जीतने के बारे में RBI से एक पत्र भेजा और दोनों ने कैशियर को बातों में उलझा लिया. विभिन्न बहानों से शिकायतकर्ता से 10.38 लाख रुपये वसूल लिए.

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित कैशियर को अपने साथ ठगी का एहसास तब हुआ, जब आरोपी ने उससे कहा कि अगर वह 6 लाख रुपये और दे तो इनाम की राशि 25.56 लाख रुपये हो सकती है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया.

अधिकारी ने बताया कि IT एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Advertisements