जांजगीर-चांपा में व्यापारी से 10 लाख की लूट, नाबालिग ने रची थी साजिश

जांजगीर-चांपा जिले में ऑयल व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल से 10 लाख 44 हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई। लुटेरों ने व्यापारी को चाकू दिखाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया और कैश को जमीन में गाड़ दिया। इस वारदात में नाबालिग नौकर मुख्य मास्टरमाइंड था, जिसने अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर थम इशारा देकर लूट के लिए संकेत दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने करीब 17 दिन पहले लूट की योजना बनाई थी। उसने पहले से लूट में शामिल 3 आरोपियों को चुना और वारदात की ब्लूप्रिंट तैयार की। 6 सितंबर की रात व्यापारी जब अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तब नकाबपोश दो युवकों ने उन्हें रोककर पैसों से भरा बैग लूट लिया।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच तेज कर दी गई। CCTV फुटेज और नाबालिग के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पूरी रकम बरामद कर ली गई। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और अन्य दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। वहीं, चौथा आरोपी चंदन सूर्यवंशी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी डकैती डाल चुके हैं। जुलाई में शराब दुकान में हुई डकैती में 2.40 लाख रुपए की चोरी के आरोप में तीनों का नाम सामने आया था। इस बार की लूट में नाबालिग ने अपने साथी नितेश पंडित और मुकेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर योजना को अंजाम दिया।

लूट के बाद आरोपियों ने रकम को एक गड्ढे में छिपाया, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रकम को बरामद किया। एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में सामने आया कि व्यापारी के किसी जानकार का हाथ होने की संभावना थी।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और अपराधियों के खिलाफ सतर्क रहें। इस लूट की घटना ने दिखाया कि तकनीक का गलत इस्तेमाल किस तरह गंभीर अपराध को अंजाम देने में किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisement