सुपौल : मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल जिले के लिए की गई घोषणाओं में से दस योजनाओं को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. साथ ही लागत राशि का आवंटन भी कर दिया गया है. जानकारी देते जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जहां सिमराही में एनएच के जंक्शन पर होगा फ्लाई ओवर का निर्माण वहीं त्रिवेणीगंज व पिपरा को जाम से मिलेगी मुक्ति. वीरपुर से छोटे विमानों की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है.
निर्मली के रिंग बांध का जीर्णोद्धार होगा, सुरसर नदी का चैनलाइजेशन किया जाएगा तथा क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत की जाएगी. बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. डीएम ने बताया कि सुपौल में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. यह बस स्टैंड एसएफसी गोदाम से लगभग दो सौ मीटर दक्षिण सुपौल बाइपास सड़क में होगा. जिसके प्रथम फेज में पांच एकड़ 14 डिस्मल भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा. वीरपुर में निबंधन कार्यालय को स्वीकृति मिल गई है। 15 दिनों में वीरपुर में निबंधन कार्यालय कार्य करने लगेगा.
त्रिवेणीगंज और पिपरा बाजार में होगा बाइपास निर्माण
एनएच 327 ई त्रिवेणीगंज में मुख्य बाजार क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर की लंबाई में गुजरती है. त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र में होने वाले व्यापारिक गतिविधि एवं बड़े वाहनों हैवी ट्रेफिक के कारण बाजार क्षेत्र में हमेशा वृहत रूप से जाम की समस्या बनी रहती है. बाइपास के निर्माण के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं पिपरा बाजार में एनएच 106 एवं एसएच 91 के जंक्शन पर हैवी ट्रेफिक के कारण निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है. पिपरा बाजार में बाइपास बन जाने के बाद उक्त समस्या का निदान हो जाएगा. साथ ही पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी में बन रहे लोहिया मेडिकल कालेज को भी सुगम पथ हो जाएगा.
निर्मली रिंग बांध का होगा जीर्णोद्धार
जिले के पश्चिमी उत्तरी भाग में तिलयुगा एवं बिहुल बलान नदी के कारण बसे निर्मली शहर को बाढ़ से सुरक्षित रखने हेतु 1956 में बना रिंग बांध काफी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त स्थिति में है. 17.22 करोड़ की लागत से बांध के जीर्णोद्धार होने से निर्मली की 28 हजार की जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित होगी.
सुपौल स्टेडियम का होगा सौंदर्यीकरण
सुपौल स्टेडियम के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से की जा रही है. 28.43 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिससे खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ियों की वर्षो मांग पूरी हो जाएगी.