Vayam Bharat

बीजापुर में 2 दिन में 100 किलो बारूद बरामद, क्षमता इतनी की एंटी लैंडमाइंस हो सकती है ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने 2 दिन के अंदर करीब 90 से 100 किलो बारूद बरामद किया है.नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से 2 अलग-अलग इलाकों में IED प्लांट कर रखी थी. जवानों ने कुल 9 IED बरामद की है. जिसमें 8 IED 5-5 किलो की और एक IED 50 किलो की है. जिसे नष्ट कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, 22 जनवरी को बीजापुर की BDS की टीम समेत CRPF, कोबरा टीम के जवान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे. नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूद बिछा रखा था. वहीं जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 5-5 किलो की कुल 8 IED बरामद की है. जिसे मौके पर ही डिफ्यूज किया गया.

23 जनवरी को मिली एक और IED

वहीं बीजापुर जिले के बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर पुल के नीचे नक्सलियों ने 50 किलो की कमांड IED छिपाकर रखी थी. जिसे जवानों ने ढूंढ कर नष्ट कर दिया है. इस IED की ताकत इतनी थी कि बड़ी आसानी से एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ाया जा सकता था.हालांकि, नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है.

अंबेली जैसी घटना के फिराक में थे नक्सली

दरअसल, बीजापुर में माओवादी फिर से कुटरू-अंबेली जैसी एक और IED ब्लास्ट की घटना करने के फिराक में थे. इसलिए जगह-जगह IED प्लांट कर रखे थे. लेकिन, जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया गया.2 दिन में करीब 90 से 100 किलो बारूद बरामद किया गया है. जिसकी क्षमता इतनी है कि एक एंटी लैंडमाइंस को ब्लास्ट कर उड़ा सकती है.

 

Advertisements