छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने सोमवार को 2 इंटरस्टेट तस्करों को गिरफ्तार किया है और कार की डिक्की से 100 पैकेट में रखा 1 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 36 लाख रुपए का है। यह पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 21 जुलाई की शाम को पुलिस ने सूचना के आधार पर लावाकेरा बैरियर पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़ पासिंग कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से डिक्की से प्लास्टिक टेप में लिपटे 100 पैकेट गांजा मिला।
MP रहने वाले तस्कर पकड़ाए
इसके बाद पुलिस ने फौरन अशोक कुमार यादव (23) और निलेश कुमार यादव (22) को धर दबोचा। दोनों मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो गांजा की खेप ओडिशा के संबलपुर जिले से लेकर अनूपपुर जा रहे थे।
न्यायिक रिमांड पर जेल
फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। 1 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
ऑपरेशन के तहत जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने पत्थलगांव, कुनकुरी और बगीचा थाना क्षेत्रों में भी बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी के मामलों में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अब तक 16 मामलों में 705 किलो गांजा जब्त
SSP ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले बगीचा थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग मामलों में 80 किलो और 55 किलो गांजा जब्त किया गया था। इस साल अब तक कुल 16 मामलों में लगभग 705 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा और नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।