रायपुर के 100 पुलिसकर्मियों ने कई इलाकों में मारी रेड:सुबह 5 बजे डोर टू डोर चेकिंग, 20 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन

रायपुर के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कबीर नगर के कई मोहल्लों में रेड मारी है। पुलिस ने सुबह 5 बजे डोर टू डोर चेकिंग अभियान और पूछताछ की। इस चेकिंग अभियान में पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल समेत 4 थाना के प्रभारी चेकिंग अभियान पर निकले थे।

जिसमें थाना प्रभारी कबीर नगर, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर और क्राइम ब्रांच की टीम थी। पुलिस ने कबीर नगर के हीरापुर, वीर सावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की।

इस छापेमार कार्रवाई के दौरान थाना कबीर नगर में चिट्टा हेरोइन के मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कॉलोनियों के मकानों में निवास कर रहे व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन करवाया गया। साथ ही बाहर से आए व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। इसमें 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गई है।
Advertisements
Advertisement