छत्तीसगढ़ में बस्तर के नगरनार स्टील लिमिटेड (NSL) ने एक ही दिन में 10169 टन हॉट मेटल और 8260 टन क्वाइल का उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ये अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा उत्पादन है।
NSL के ब्लास्ट फर्नेस ने एक ही दिन में 10169 टन हॉट मेटल का उत्पादन हासिल किया, जो इसकी डिजाइन की गई अधिकतम क्षमता को पार कर 2.26 टन/घन मीटर दिन के उत्पादन तक पहुंच गया है।
अगस्त 2023 में चालू की गई इस फर्नेस की उपयोगी मात्रा 4506 क्यूबिक मीटर है और इसे मूल रूप से 9500 TDP के औसत हॉट मेटल उत्पादन के लिए डिजाइन किया गया था। जिसमें 9900 TDP की रेटेड पिक और 2.2 टन दिन के उत्पादन के हिसाब से डिजाइन किया गया था
ये भी बने नए रिकॉर्ड
इसी तरह सेंटर प्लांट ने 12385 टन का अपना सबसे अधिक दैनिक उत्पादन किया है। वहीं स्ट्रिप मिल ने 8260 तन एचआर क्वाइल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही स्टील मेल्टिंग शॉप ने एक ही दिन में 47 हीट और 8600 टन लिक्विड स्टील का प्रभावशाली उत्पादन हासिल किया।
प्रबंध निदेशक बोले- नई उपलब्धि
NMDC स्टील के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि,कमीशनिंग के कुछ महीनों के अंदर ही डिजाइन क्षमताओं को पार करना हमारी इंजीनियरिंग कुशल टीमों की क्षमता को प्रदर्शित करता है। यह उपलब्धियां भारत के इस्पात निर्माता के बीच अपनी जगह बनाने के लिए NSL की तत्परता का एक महत्वपूर्ण परिणाम है। ये नई उपलब्धि है।