Vayam Bharat

वायनाड में तबाही ही तबाही, लैंडस्लाइड से अबतक 106 मौतें, मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे नेवी-सेना के जवान

केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुई है. इसमें 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के साथ-साथ नेवी को भी उतार दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड के चलते करीब 116 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के साथ मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

बचाव कार्य के लिए एझिमाला से नौसेना की एक टीम पहुंची है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नौसेना की मदद मांगी गई. मुख्यमंत्री ने नौसेना की नदी पार करने वाली टीम की मदद मांगी. एझिमाला नौसेना अकादमी से नौसेना की टीम तुरंत वायनाड के लिए रवाना हो गई. ताजा आकंड़े के मुताबिक मृतकों की संख्या 100 के पार हो गई है. अब तक 106 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. 98 लोग लापता हैं.

सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि ये सभी लोग कल रात सो गए थे. भूस्खलन के बाद बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई. कुछ शव बह गए. 16 शव एक जलाशय से मिले. शव के अंग किसी जगह पर मिले. अभी तक केवल 34 शवों की पहचान हो पाई है. 18 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. सेना की टीम अब मुंडक्कई के बाजार क्षेत्र में पहुंच गई है. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें वहां से निकाला जा रहा है. यह हमारे राज्य में आई सबसे खराब प्राकृतिक आपदाओं में से एक है.

सीएम ने कहा कि पहला भूस्खलन सुबह करीब 2 बजे हुआ. फिर सुबह 4:10 बजे फिर से भूस्खलन हुआ. इस वजह से कई जगहें अलग-थलग पड़ गईं. इलाके में एक नदी दो दिशाओं में विभाजित हो गई. जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं. हम बचाव अभियान जारी रखने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, एलओपी राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझे सीधे फोन किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisements