जुलाई में होगी 10वीं-12वीं बोर्ड की दूसरी परीक्षा, फेल-अबसेंट और ग्रेड सुधारने का मौका.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को सेकेंड चांस देने का बड़ा फैसला लिया है। अब जो छात्र मार्च 2025 में हुई पहली मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे, परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे सभी जुलाई में होने वाली सेकेंड मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।

Advertisement

यह व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के तहत लागू की गई है। जिसके अनुसार अब एक शैक्षणिक सत्र में छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलता है। यानी अगर कोई छात्र पहली बार में सफल नहीं हो पाया, तो साल के बीच में ही दोबारा परीक्षा देकर पास होने या बेहतर अंक लाने का मौका पा सकता है।

कौन-कौन दे सकता है परीक्षा?

मंडल के अनुसार, सेकेंड एग्जाम में 3 तरह के छात्र आवेदन कर सकते हैं

  • जो पहली परीक्षा में फेल हो गए थे।
  • जो पहली परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके थे, लेकिन गैरमौजूद रहे।
  • जो पास हो चुके हैं, लेकिन अंक सुधार यानी ग्रेड इम्प्रूवमेंट करना चाहते हैं। 7 मई को ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

दूसरी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिछली बार हुई दूसरी परीक्षा में करीब 82,000 छात्र शामिल हुए थे। इस बार यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीखें हैं

  • सामान्य शुल्क के साथ: 20 मई 2025 से 11 जून 2025 तक
  • विलंब शुल्क के साथ: 12 जून 2025 से 20 जून 2025 तक
  • विशेष विलंब शुल्क के साथ: 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक छत्तीसगढ़ में इस साल मार्च में पहली मुख्य परीक्षा ली गई थी।

कहां से करें आवेदन?

छात्र अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र कोचिंग योजना या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से परीक्षा दे रहे हैं, वे भी अपने संस्था के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने सभी छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

पहली परीक्षा का डेटा क्या कहता है?

मार्च 2025 में हुई पहली परीक्षा में कक्षा 10वीं के लिए 3,28,716 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,23,094 परीक्षा में बैठे और 5,622 अनुपस्थित रहे। पास प्रतिशत 76.53% रहे। वहीं, 12वीं के लिए 2,40,422 ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 2,38,626 ने परीक्षा दी, और 1,796 छात्र अनुपस्थित रहे।

अब साल में दो बार मौका

CGBSE अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। पहली परीक्षा मार्च में और दूसरी परीक्षा जुलाई में। यह नया सिस्टम पिछले साल से लागू किया गया है। छात्रों के लिए यह सेकेंड चांस उन्हें बिना पूरे साल का इंतजार किए पास होने या नंबर बढ़ाने का मौका देता है।

Advertisements