Vayam Bharat

बोर्ड परीक्षा हो जाएगी आसान, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स जान लें कैसा आएगा क्वेश्चन पेपर

भोपाल: यदि आप कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो जान लें कि आखिर बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. स्टूडेंट्स की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एमपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए प्रश्न पत्र के मॉडल जारी कर दिए हैं. इनको देखकर स्टूडेंट्स अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर एग्जाम में किस तरह से प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रश्न-पत्र किस तरह का होगा. इस प्रश्न-पत्रों के आधार पर ही स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Advertisement

10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं के अलग-अलग विषयों के 14 मॉडल पेपर जारी किए हैं. इसमें हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, बुक कीपिंग जैसे सब्जेक्ट के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं. इसी तरह कक्षा 10वीं में साइंस, संस्कृत, सोशल साइंस, हिंदी, इंग्लिश, मैथ सहित कुल 6 विषयों के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी साफ कर दिया है कि यह सिर्फ मॉडल पेपर है. इसके जरिए स्टूडेंट्स समझ सकते हैं कि पेपर में सवाल किस तरह से पूछे जाएंगे. कितने सवाल पूछे जाएंगे, उनका पैटर्न क्या होगा, कितने नंबर के कितने सवाल होंगे और कितने घंटे का पेपर होगा, लेकिन जो सवाल मॉडल पेपर में दिए गए हैं, वह सवाल पेपर में नहीं पूछे जाएंगे. मॉडल पेपर में सवालों के पैटर्न को देखकर एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.

मॉडल प्रश्न पत्र के साथ स्टूडेंट्स पिछले सालों में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स की कॉपी में मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इन कॉपियों को एमपी बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किया है. इन्हें देखकर स्टूडेंट्स जान सकेंगे कि मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स ने किस तरह से परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में कैसे प्रश्नों के उत्तर हल किए.

फरवरी से शुरू होगा बोर्ड एग्जाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होने जा रही हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है. सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए उन्हें संबंधित थानों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने तक की पूरी प्रक्रिया कलेक्टर द्वारा नामांकित अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी की निगरानी में होगी.

Advertisements