Left Banner
Right Banner

मनेंद्रगढ़ में 10वीं की छात्रा लापता: घर से मोबाइल लेकर स्कूल के लिए निकली थी, परिजनों ने थाने में की शिकायत

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्कूल के लिए निकली 10वीं की छात्रा लापता है। वह अपने साथ मोबाइल लेकर निकली, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। यह मामला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लहंगीर मोहल्ले में रहने वाली प्राची गुप्ता खालसा स्कूल में पढ़ती है। वह बुधवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, परिजनों स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी। बताया गया कि प्राची स्कूल ही नहीं आई थी।

स्कूल ही नहीं पहुंची छात्रा

परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के घरों में छात्रा की तलाश की। कहीं से कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

छात्रा के पिता संतोष गुप्ता ने बताया कि स्कूल जाने की बात कहकर बेटी निकली थी, लेकिन वह स्कूल ही नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि थाने में शिकायत की गई है, लेकिन 24 घंटे के बाद ही रिपोर्ट लिखी जाएगी।

Advertisements
Advertisement