छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचलकर मार दिया. आरोपी की यह 10वीं पत्नी थी. आरोपी ने यह वारदात पत्नी के अवैध संबंधों के शक में अंजाम दिया है. इससे पहले आरोपी की नौ पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान ढुला राम के रूप में है. उसने बताया कि एक के बाद एक उसने कुल 10 शादियां की. शुरू की नौ शादियां टिक नहीं पायीं. इनमें शादी करने के कुछ दिन बाद ही पत्नी उसे छोड़ कर किसी और के साथ भाग गईं थी. आखिर में उसने 10वीं शादी की, लेकिन इस पत्नी पर शक था कि वह किसी अन्य के साथ भागने की फिराक में है. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को घर में से सामान लेकर जाते देखा तो उसका शक और बढ़ गया.
शव छिपाने का किया असफल प्रयास
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पीछा किया और घर से दूर जाकर खेतों में अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को झाड़ियों से ढंक दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि अगले दिन पास पड़ोस के लोगों को पता चला गया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात कबूल लिया है.
वारदात के बाद पछतावा भी जताया
इसमें उसने पछतावा भी जाहिर किया है. कहा कि बड़ी मुश्किल से उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन यह भी बदचलन निकली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी घर से चावल, कपड़ा और खानेका सामान समेट कर कहीं ले जा रही थी. इसे देखकर उसका शक मजबूत हो गया और उसने थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद बीच रास्ते में रोक लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.