केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 93.66 % छात्रों ने परीक्षा पास की है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं, इसका एक्सेस बोर्ड ने पहले ही छात्रों को दे दिया है.
सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार तकरीबन 23 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता हासिल की है. इनमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस बार95 % छात्राएं सफल रही हैं, जबकि लड़़कों के पास होने का प्रतिशत 92.63% रहा है. छात्र-छात्राओं कोपिछले कई दिनों से रिजल्ट जारी होने का इंतजार था. बोर्ड ने अब रिजल्ट जारी कर दिया है. खास बात ये है कि पिछले साल भी बोर्ड की ओर से 13 मई को रिजल्ट जारी किया गया था.
भारतीय सेना ने अपनी प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में लगभग 35 से 40 कर्मियों को खोया है. सेना ने साफ किया कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है. हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया था.
2 लाख छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर
सीबीएसई दसवीं रिजल्ट में तकरीबन 2 लाख छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए हैं, इनमें से 45 हजार छात्र ऐसे हैं जिनके 95% से ज्यादा नंबर हैं. जबकि एक लाख 41 हजार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें इस बार कंपार्टमेंट यानी सप्लीमेंंट्री एग्जाम देना होगा, जिसका आयोजन जुलाई को पहले या दूसरे सप्ताह में होगा.
टॉप-3 में शामिल रहे ये राज्य
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में इस बार भी टॉप-3 में तिरुवंतपुरम, विजयवाड़ा, बेंगलुरु रहे, जबकि दिल्ली रीजन 7 वें नंबर पर रहा. आखिरी पायदान पर गुवाहाटी का नंबर रहा. परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुईं थीं, इनके लिए देश भर में स्कूलों में 7837 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
- results.cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in
- cbseservices.digilocker.gov.in
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- यहां सीबीएसई 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
दसवीं के छात्र 2 विषयों में दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सीबीएसई बोर्ड दसवीं के छात्रों को दो विषयों में सप्लीमेंंट्री परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. वह ये परीक्षा देकर दो विषयों में नंबर बढ़ा सकते हैं, हालांकि इंटरमीडिएट के छात्र सिर्फ एक ही विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम दे पाएंगे. बोर्ड के मुताबिक जुलाई माह के पहले और दूसरे सप्ताह में सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन होगा.