छत्तीसगढ़ – ओड़िशा बॉर्डर में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दक्षिण बस्तर में थे सक्रिय….

मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां 11 माओवादियों ने सीआरपीएफ कमांडेंट के पास आत्मसमर्पण कर दिया। ये माओवादी ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सुकमा जिले के पास के इलाकों से आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे और माओवादी हिंसा में मुख्य भूमिका निभाते थे। हालांकि, उन्होंने अब अपने विचारों में बदलाव किया है और शांति की ओर कदम बढ़ाते हुए आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।

वहीं दूसरी ओर, आज नक्सली और जवानों के बीच फिर मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर शव बरामद किया है. इसके अलावा बीते दिन ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे. यहां दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ कमांडेंट्स ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ जंगलों में इन माओवादियों को घेर लिया था.

Advertisements
Advertisement