Vayam Bharat

2025 में 11 नए एक्सप्रेस-वे से बदल जाएगी भारत की सूरत, जानें किन राज्यों में कहां हो रहा निर्माण..

देशभर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इनके निर्माण से ना सिर्फ लोगों की यातायात व्यवस्था सुधरती है बल्कि व्यापार भी फलता-फूलता है. पिछले कुछ सालों में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है. वहीं, कई का निर्माण अब भी जारी है. देश में करीब 11 एक्सप्रेसवे निर्माण इस समय जारी है. इनका निर्माण इस साल के आखिर तक पूरा हो सकता है. आईये जानते कौन-कौन से एक्सप्रेसवे इस लिस्ट में शामिल है.

Advertisement

साल 2025 में 11 एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के रहने वाले करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. एक्सप्रेसवे न सिर्फ लोगों की यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप देता है बल्कि राज्यों के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन 11 एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने से भारत की तस्वीर बदल जाएगी.

केंद्र सरकार के द्वार बनाए जा रहे 11 एक्सप्रेसवे का निर्माण इन दिनों देश में चल रहा हैं. इनका निर्माण इस साल पूरा कर लिया जाएगा.

  1. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (85 किलोमीटर)
  2. मेरठ से प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे (594 किलोमीटर)
  3. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (669 किलोमीटर)
  4. आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे (189 किलोमीटर)
  5. अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे (109 किलोमीटर)
  6. इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे (768 किलोमीटर)
  7. चेन्नई-सलेम एक्सप्रेसवे (274 किलोमीटर)
  8. सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे (1,271 किलोमीटर)
  9. रायपुर हैदराबाद एक्सप्रेसवे (568 किलोमीटर)
  10. आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (65 किलोमीटर)
  11. गोरखपुर-सिलीगुड़ी हाई स्पीड एक्सप्रेसवे (519)

6 घंटे में पूरा होगा मेरठ से प्रयागराज का सफर

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली से होकर गुजरेगा. इसकी दूरी 85 किलोमीटर होगी. हाईवे के निर्माण के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में महज 40 से 45 मिनट का समय लगेगा. मेरठ से प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इसकी 594 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने के बाद लोगों का सफर आसान हो जाएगा. केवल 10 से 12 घंटे में पूरा होने वाला सफर महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा.

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की दूरी 669 होगी. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब, और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों से होकर गुज़रेगा. इसके निर्माण से माता बैष्णो देवी जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा. दिल्ली से कटरा जाने में महज 6 घंटे का समय लगेगा. आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे बिहार राज्य का पहला एक्सप्रेसवे, जिसकी कुल लंबाई 189 किलोमीटर होने वाली है. यह एक्सप्रेसवे गया, औरंगाबाद, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, अरवल और जहानाबाद जैसे जिलों से होकर गुजरेगा. इस सफर को पूरा करने में महज 4 घंटे का समय लगेगा.

साल के आखिर तक पूरा होगा सभी एक्सप्रेसवे का काम

अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च तक पूरा होने की संभावना है, जोकि 109 किलोमीटर का होने वाली है. इसके चालू हो जाने से गुजरात के लाखों लोगों को रोजाना फायदा पहुंचेगा. अनुमान जताया जा रहा है कि ऊपर लिखे सभी एक्सप्रेसवे इस साल के आखिर तक चालू हो जाएंगे. इनके निर्माण से भारत के विकास को गाति मिलेगी. लोगों का सफर आसान होगा और लोगों के पास रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Advertisements