12 साल सह लिया टॉर्चर, अब मुझे जीने दीजिए. मैं पति नहीं देवर से प्यार करती हूं. उसे ही अपना पति मानती हूं… ये कहना है राजस्थान के चुरू की रहने वाली नेहा (बदला हुआ नाम). नेहा की कहानी ऐसी है, जिसे जानकर आपको हैरानी भी होगी और कहीं न कहीं उस पर तरस भी आएगा. नेहा जब महज 11 साल की थी तो उसकी बड़ी बहन की मौत हो गई. बहन शादीशुदा थी और उसका ढाई साल का एक बेटा था.
अब बहन की मौत के बाद बच्चे की देखभाल कौन करे? नेहा के परिवार ने फैसला लिया कि उसकी शादी जीजा से करवा दी जाए. लेकिन उन्होंने तब ये न सोचा कि नेहा तो खुद एक बच्ची है. वो इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे संभालेगी. राजस्थान में आज भी कई जगहें ऐसी हैं जहां आपको बाल विवाह के केस दिख जाएंगे. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. नेहा के परिजनों ने जीजा से उसकी शादी करवा दी.
सारी जिम्मेदारी नन्ही नेहा के कंधों पर आ गई. वो बालिका वधु बनकर जीजा के घर आ गई. लेकिन जीजा से पति बने विमल (बदला हुआ नाम) की उम्र और नेहा की उम्र में काफी अंतर था. इस वजह से दोनों के बीच कोई तालमेल नहीं बैठ पा रहा था. फिर भी नेहा कोशिश कर रही थी कि दीदी के बच्चे की देखभाल कर सके. बदले में उसे बस ताने और मारपीट ही मिलती. पति शराबी था. वह शराब के नशे में नेहा को रोज पीटता. ससुराल वालों का बर्ताव भी नेहा के प्रति अच्छा नहीं था. दिन पर घर में बैठ चूल्हा-चौका करना, बच्चे को देखना और साफ-सफाई करना. फिर रात को पति की मार खाना. यही नेहा की जिंदगी में हो रहा था. लेकिन बेचारी करती भी तो क्या. सहती गई बेचारी ये सब कुछ.
देवर बना भाभी का हमदर्द
फिर उसकी जिंदगी में एंट्री हुई देवर विनय (बदला हुआ नाम) की. विनय के साथ बात करना नेहा को अच्छा लगता था. दोनों के बीच पहले देवर भाभी का रिश्ता था, जो कि दोस्ती में बदल गया. फिर न जाने कब लेकिन दोनों के बीच प्यार हो गया. नेहा अक्सर विनय से अपना दर्द बांटती. विनय भी उसे हौसला देता. बस फिर क्या था. नेहा ने फिर फैसला लिया कि अब वो विमल नहीं, विनय के साथ रहेगी. क्योंकि वो ही उसके दर्द को समझता था.
सास-पति से जान का खतरा
13 फरवरी को फिर प्लान के मुताबिक, नेहा अपने देवर विनय के साथ घर से भाग गई. दोनों ने करीब ढाई महीने तक देश के कई हिस्सों में घूम-घूम कर बिताए. वो कभी हरियाणा के गुरुग्राम में रहे तो कभी मंदिरों में शरण ली. लेकिन अब दोनों को जान से मार डालने की धमकियां मिल रही हैं. जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. नेहा का आरोप है कि उसका पति विमल और सास इस रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. डरे-सहमे नेहा और विनय ने चूरू के पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. नेहा का आरोप है कि उसकी जबरन शादी हुई थी. उसने कभी भी अपने पति को स्वीकार नहीं किया.अब वह अपनी मर्जी से जीना चाहती है, लेकिन उसकी जान को खतरा है.