अलवर में 11 साल की नेशनल प्लेयर की मौत:ई-रिक्शा को बाइक ने टक्कर मारी, ऊपर गिरने पर सिर से बहा खून

अलवर शहर में 11 साल की नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर तुलिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे रिक्शा से बाल भारती स्कूल से कोचिंग के बाद बाजार लौट रही थी। रास्ते में बाइक ने रिक्शा को टक्कर दी। रिक्शा खिलाड़ी के ऊपर आकर गिरा और मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम का है।

दुकानदारों ने बताया- बच्ची के सिर पर गहरी चोट लगी। काफी खून बह गया था। स्थानीय व्यापारी संजय सैनी ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “इतने छोटे बच्चों को भी अब सड़क पर सुरक्षित नहीं माना जा सकता। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, न पुलिस मुस्तैद है और न ही वाहन चालक नियमों का पालन करते हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक सवार की तलाश की जा रही है। वहीं, खेल जगत में भी तुलिका की असमय मृत्यु से गहरा शोक है।

Advertisements