श्योपुर : मानपुर के त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम से रविवार को कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ.यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने की.इस दौरान क्षेत्रभर से आए करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा में लगभग 700 कांवड़ लेकर श्रद्धालु निकले हैं, जो कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए विजयपुर क्षेत्र के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे.
कांवड़ यात्रा कुल 115 किलोमीटर लंबी है और इसका समापन 23 जुलाई को होगा.समापन के दिन श्रद्धालु चंबल नदी से लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। छिमछिमा मंदिर, विजयपुर अंचल की जनआस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है.
कांवड़ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण शर्मा, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, महावीर सिंह सिसोदिया, तुरसनपाल बरैया, बाबूलाल मेवरा, गुड्डू जादौन, सुजीत गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने भक्तों का स्वागत किया और यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
दौरान ढोढर, वीरपुर और विजय पूर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई है.जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान, विश्राम एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं की गई हैं.कई स्वयंसेवी संगठनों व ग्रामवासियों ने कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारे व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए.
रावत बोले- एकता और समर्पण का प्रतीक कांवड़ यात्रा
पूर्व मंत्री रावत ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का भी प्रतीक है। श्रद्धालुओं की संख्या और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हमारे समाज में आज भी भक्ति और परंपराएं जीवंत हैं.उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को छिमछिमा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.