बिलासपुर के एक अपार्टमेंट के पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे करीब दर्जन भर बाइक व स्कूटी जलकर खाग गए। वहीं, एक कार भी जल गई। बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना रविवार देर रात की है। तोरवा के गुरुनानक चौक के पास वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट हैं। यहां फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए नीचे बेसमेंट पर गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग है। जहां रहवासी अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं।
देर रात हुआ हादसा, आवाज सुनकर उठे लोग
बताया जा रहा है कि देर रात पार्किंग से आग की तेज लपटों के साथ धुआं उठ रहा था। आग से कुछ फटने की आवाजें भी आ रही थी। तभी लोगों की नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने आवाज देकर रहवासियों को उठाया। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक दर्जन भर बाइक और स्कूटी जल गए थे।
स्थानीय लोगों ने बचा ली कार
इस दौरान एक कार भी आग की लपटों में घिर चुका था, जिस पर पानी डालकर आग को काबू में किया। इससे कार का एक हिस्सा ही जला। वहीं, कार पूरी तरह से जलने से बच गया।
बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
स्थानीय लोगां का कहना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। रहवासियों ने बताया कि उन्होंने पार्किंग परिसर में होल्डर से चिंगारी निकलते देखा था। इस आगजनी की सूचना तोरवा थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।