12 बच्चे संक्रमित, स्वस्थ्य विभाग में मचा हड़कंप… गोरखपुर में टोमेटो फ्लू का खौफ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में टोमेटो फ्लू ने दस्तक दे दी है. खोराबार क्षेत्र के कुई गांव और उसके आस पास के क्षेत्र में टोमेटो फ्लू के संक्रमित मिले हैं. शनिवार को 5 और मासूम संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है, जिसमें से चार कुई गांव के और एक नौवा अव्वल का है. अब तक कुल 12 मामले टोमेटो फ्लू के आ चुके हैं. इस बीमारी का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है.

Advertisement1
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के कुई बाजार में टोमेटो संक्रमण का प्रकोप पिछले एक हफ्ते से फैल रहा है. संक्रमण फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है. टोमेटो फ्लू के मामले लगातार आने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने कुई बाजार पहुंच कर वहां बच्चों की जांच कर उन्हें दवा दी. शनिवार को कुई गांव में चार बच्चों में यह संक्रमण मिला था, जिनमें 13 साल की स्नेहा 10 साल की अनुष्का, 4 साल का प्रियांशु और 2 साल का दीवान शामिल हैं.

टोमेटो फ्लू

इसके साथ ही पास के एक गांव नौवा अव्वल में एक बच्ची के शरीर में इस बीमारी का लक्षण मिला है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को टोमेटो फ्लू की जानकारी हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज के घर वालों से संपर्क किया था. पांच मासूमों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ था. इसके बाद शनिवार को आरबीएस की टीम ने पहुंच कर कैंप लगाया और जिन बच्चों के शरीर पर दाने और लालिमा मिली उन्हें दवाई दी गई.

5 से 7 दिन में ठीक हो जाती परेशानी

इस मामले में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यह एक सामान्य बीमारी है. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. यह 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है. अगर किसी बच्चों में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इस वायरस से शरीर पर निकलने वाले दाने टमाटर जैसे लाल रंग के दिखाते हैं, इसलिए इसे टोमेटो फ्लू कहा जाता है. इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने से दूसरे बच्चों को भी यह बीमारी हो सकती है. यह जानलेवा बीमारी नहीं होती है. स्वच्छता नियम का पालन और प्रिकॉशन के बाद इस पर काबू पाया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement