Vayam Bharat

बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा में 12 FIR, 365 आरोपी गिरफ्तार, चालान पेश

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया. बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया-” 10 जून को बलौदाबाजार के घटनाक्रम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था. पुलिस कार्यालय और संयुक्त जिला कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में दो मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया. अपराध क्रमांक 379/2024 में 60 और 380/2024 में 61 आरोपी बनाए गए. इस तरह दोनों मामलों में 121 अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया गया. आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस ने 1325 और 1200 पेज का चालान पेश किया.”

Advertisement

बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि “इस मामले में अब तक 12 अलग अलग FIR दर्ज की गई है. मामले में अब तक 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.” बता दें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. 3 सितंबर तक यादव की रिमांड बढ़ा दी गई.

क्या है बलौदाबाजार हिंसा: महकोनी गांव में 15 और 16 मई की दरमियानी रात अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने के बाद सतनामी समाज का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और सीबीआई जांच की मांग की. इसी घटना को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सभा की गई. जिसमें प्रदेशभर के सतनामी समाज के लोग शामिल हुए. सभा के बाद आक्रामक भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी. सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई.

Advertisements