12 चौके, 16 छक्के… 38 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिए 160 रन!

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड 90 लीग में क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. इस लीग का फॉर्मेट काफी अलग है, इसमें केवल 15-15 ओवर के मैच होते हैं. लीग के 8वें मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और बिग बॉयज यूनिकारी की टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में 38 साल के एक खिलाड़ी ने विस्फोटक पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

38 साल के बल्लेबाज की करिश्माई पारी

लीजेंड 90 लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ी और भारतीय घरेलू क्रिकेटर खेल रहे हैं. लीग के 8वें मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने एक करिश्माई पारी खेली. उन्होंने हर एक गेंदबाजी की क्लास लगाई और मैदान के चारों ओर रन बनाए. मार्टिन गप्टिल ने इस मैच में सिर्फ 49 गेंदों का सामना किया और 326.53 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए. मार्टिन गप्टिल की इस पारी में 12 चौके और 16 छक्के रहे. मार्टिन गप्टिल ने अपनी इस पारी से फैंस की पुरानी यादों को भी ताजा कर दिया. वह न्यूजीलैंड के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी ही बल्लेबाजी किया करते थे.

मार्टिन गप्टिल की इस दमदार पारी के चलते छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 15 ओवर मेम बिना कोई विकेट गंवाए 240 रन बनाए, जो इस लीग का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस दौरान ऋषि धवन ने भी मार्टिन गप्टिल का पूरा साथ दिया. ऋषि धवन ने 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 180.95 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 4 छक्के जड़े. दूसरी ओर बिग बॉयज यूनिकारी की टीम ने पारी में कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले सका.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दर्ज की बड़ी जीत

बिग बॉयज यूनिकारी की टीम को इस मैच में जीत के लिए 241 रनों का टारगेट चेज करना था. लेकिन बिग बॉयज यूनिकारी की टीम इस बड़े टारगेट को हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने 41 रन पर ही अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. इसके बाद 70 रन तक पहुंचते-पहुंचते 2 ओवर खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. हालांकि रॉबिन बिस्ट ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था. बिग बॉयज यूनिकारी की टीम 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना सकी, जिसके चलते छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 89 रनों से ये मैच अपने नाम किया.

Advertisements