Vayam Bharat

ब्रिटेन में 12 भारतीय गिरफ्तार, अवैध तरीके से केक फैक्ट्री में कर रहे थे, वीजा उल्लंघन का भी आरोप

ब्रिटेन में 12 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला शामिल है. सभी गद्दे और केक की फैक्ट्री में अवैध तरीके से नौकरी कर रहे थे. इन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन के आरोप भी हैं. ब्रिटिश इमिग्रेशन अधिकारियों ने गुरुवार रात जानकारी दी.

Advertisement

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, इमिग्रेशन इन्फोर्समेंट अधिकारियों ने इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में गद्दे के कारोबार से जुड़ी एक यूनिट पर छापा मारा. अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से काम हो रहा है.

बयान के मुताबिक, 7 भारतीयों को गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया. वहीं, 4 लोगों को पास की केक फैक्ट्री से पकड़ा गया. इन चारों पर वीजा उल्लंघन के आरोप हैं. इसके अलावा एक भारतीय महिला को भी इमिग्रेशन क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों को कार्रवाई के बाद भारत वापस डिपोर्ट किया जा सकता है. जब तक कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती इन लोगों को हिरासत में ही रखा जाएगा.
वहीं, अगर यह आरोप साबित हो जाता है कि संबंधित फैक्ट्री में अवैध श्रमिकों को हायर किया गया था और रोजगार देने से पहले जरूरी जांच नहीं कराई गई थी, तो दोनों फैक्ट्रियों को जुर्माने देना पड़ सकता है.

Advertisements