फतेहपुर में 12 लाख की चोरी, छत से घुसे चोर, नकदी-जेवरात ले उड़े, पुलिस के खाली हाथ 

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र ग्राम छिवली में बीती रात नकदी जेवरात सहित करीब 12 लाख की चोरी की सनसनीखेज वारदात से ग्रामीणों में भय का व्याप्त है. जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के अनुसार समरजीत सिंह पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी ग्राम छिवली ने बताया है कि वह घर पर नहीं थे उनकी पत्नी और बच्चे थे.

Advertisement

रात में अज्ञात चोर घर की छत पर से होते हुए अन्दर आए और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे गहने सोने का हार , मंगलसूत्र , कंगन , अंगूठी , जंजीर , पायल , तोडिया , झुमकी आदि तथा डेढ़ लाख की नकदी सहित लगभग 12 लाख की चोरी हो गई है.

पुलिस ने कहा है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.ज्ञात हो कि इधर करीब एक माह से इस थाना क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से आसपास के गांव में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है, लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार एक माह की कुछ घटनाएं

 

(1)–औंग थाना के सामने 2 मार्च को कल्लू सोनी के सर्राफा की दुकान का शटर कटा गया.

(2)– 12 मार्च को जगत नारायण वाजपेई पिता लक्ष्मी नारायण के घर के बाहर खड़ा ई रिक्शा की चार बैटरी चोरी हो गई जिनकी कीमत करीब 60 हजार बताई गई थी। जिसमें नाम जद एप्लीकेशन दी गई थी.

(3)– बीकमपुर गांव में 12 मार्च को एक घर में की चोरी हुई थी जिसकी तहरीर तालिब की पत्नी गजाला ने दिया था.

(4)– 30 मार्च को शिवकली निषाद गोधरौली निवासी ने बकरी चोरी की लिखित तहरीर दी थी.

(5)- 31 मार्च को रानीपुर में इन्दपाल सिंह के घर से ₹50 हजार की चोरी हुई थी.

(6) – 31 मार्च को छिवली गांव के अंगद पाल की तीन बकरी चोरी हुई थी.

(7)- 1 अप्रैल को छिवली गांव के मुंशीलाल यादव के घर का दरवाजा रात में चोरों के द्वारा उनके नाती का नाम बताकर खुलवाया जा रहा था.

Advertisements