अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बुटिक संचालक महिला से नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली। बुटिक संचालिका को मेडिकल कॉलेज में संविदा नौकरी दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के ब्रम्ह रोड में बुटिक दुकान की संचालिका कंचन सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी दुकान में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दंत चिकित्सा विभाग में कार्यरत रीना वास्ते (45) का आना-जाना था।
रीना वास्ते ने बताया कि उसकी पहुंच ऊपर तक है। वह कंचन सोनी के बेटे की संविदा नियुक्ति मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में करा देगी। उसने नियुक्ति कराने के नाम पर कंचन सोनी से रुपए मांगे।
किस्तों में लिए 12 लाख रुपए
रीना वास्ते ने झांसा दिया कि उसने अपने बेटे की भी संविदा नियुक्ति मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कराई है। रीना वास्ते को कंचन सोनी ने झांसे में आकर फरवरी 2025 से 02 मार्च के बीच किश्तों में 12 लाख 10 हजार रुपए दे दिया। रीना वास्ते ने यह रकम देने के लिए रिश्तेदारों से उधार भी लिया।
चेक भी बाउंस हो गया
जब कंचन सोनी के बेटे की नौकरी नहीं लगी तो महिला ने रीना वास्ते से रकम वापस मांगी। बार-बार पैसे मांगने पर रीना वास्ते ने उसे अकाउंट का चेक दिया। उसके द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया।
कंचन सोनी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।