करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर 12 वर्षीय किशोर के करंट लगने से मौत हो गई किशोर घटना के समय घर में अकेला था अज्ञात कारणों से करंट उतरने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.आसपास के लोगों ने जब किशोर को जमीन पर पड़े हुए देखा तो उन्होंने उसके परिजनों को सूचना दिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनामगढ़ जिलेदारपुरवा के 12 वर्षीय अमित कुमार यादव उर्फ भगवान के करंट लगने से मौत हो गई .

घटना के समय अमित के माता-पिता जगजीवन राम और उनकी पत्नी खेत में उर्वरक की बुवाई करने गए थे अमित इस दौरान घर पर अकेला था वह घर से कुछ दूर अहाते में लगे टिल्लू पंप पर नहाने गया था ,वहां टिल्लू पंप या उसके टेबल से अज्ञात कारणों से करंट उतरने से अमित गंभीर रूप से झुलस गया और पंप के पास गिर पड़ा आसपास से गुजर रहे परिवार के ही किसी सदस्य ने अमित को नीचे जमीन में पड़ा देखा तो उसे तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया .वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम में पहुंचकर जांच पड़ताल की है मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement