उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से 12 साल के छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जरवा के भगवानपुर गांव का रहने वाला छात्र अपने भाइयों के साथ मदरसे के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि महफूज अयान की धारदार हथियार से हत्या की गई है. क्लास के डेस्क पर उसका शव पड़ा मिला था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला रात करीब ढाई बजे मदरसे में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था. सुबह 8 बजे सीसीटीवी कैमरे फिर से चालू किया गया.
मदरसे में 12 साल के छात्र का कत्ल
मृतक छात्र के परिजनों मदरसे के मौलानाओं पर इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचकर एसपी विकास कुमार ने कहा घटना की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस के मुताबिक हॉस्टल में कुल 100 छात्र रह रहे हैं. शुक्रवार सुबह अयान अपने कमरे में मृत पाया गया. उसके शरीर पर धारदार हथियार के जख्म थे. बता दें, हाल ही में यूपी के फतेहपुर जिले में कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया था. मदरसे के अंदर 9 साल के नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने मदरसे के ही एक हाफिज और एक मौलवी को गिरफ्तार किया था.