Bihar: समस्तीपुर में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड नंबर-31 में 12 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद सैफ (12) के रूप में हुई है, जो धुरलख निवासी मजदूर मोहम्मद मुस्तकीम का बेटा था. वह सातवीं कक्षा का छात्र था.  सोमवार सुबह उसका शव गंगापुर रोड किनारे मिला.

Advertisement

मृतक के पिता मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि उनका बेटा रविवार शाम 5 बजे गांव के सरकारी स्कूल से लौटने के बाद अचानक लापता हो गया. परिवार ने रातभर गांव और आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक बच्चे का शव मिलने की सूचना दी.  परिवार मौके पर पहुंचा तो पाया कि शव मोहम्मद सैफ का ही था.  शव की हालत देखकर परिजनों का कहना है कि उसे बेरहमी से पीटा गया है.  उसके शरीर, चेहरे और पीठ पर चोटों के निशान स्पष्ट हैं.

पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507211319225116464575

परिजनों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई

परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. उनका मानना है कि बच्चे की हत्या गला मरोड़कर की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है.  इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

Advertisements