यूजीसी ने ग्रेजुएशन करने लिए सब्जेक्ट की बाधा को खत्म कर दिया है. अब 12वीं आर्ट्स के छात्र भी बीएससी कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट गाइडलाइन में इस बात का जिक्र किया गया है. साथ ही अंडरग्रेजुएट के छात्र निर्धारित समय से पहले और बाद में अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे. जारी मसौदा दिशा-निर्देश पर यूजीसी ने लोगों से 23 दिसंबर तक अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देने को कहा है.
यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्नातक की डिग्री की अवधि 3 या 4 वर्ष होगी और स्नातकोत्तर डिग्री यानी की पीजी की अवधि सामान्यतः 1 वर्ष या 2 वर्ष होगी. हालांकि स्नातक की डिग्री की अवधि कम या अधिक हो सकती है. यूजी डिग्री कोर्स में उच्च शिक्षा संस्थान छात्रों को त्वरित डिग्री कार्यक्रम (ADP) और विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (EDP) का विकल्प देंगे. उच्च शिक्षा संस्थान स्वीकृत प्रवेश का 10 फीसदी तक ADP के लिए निर्धारित कर सकते हैं. वहीं EDP के लिए कोई सीमा नहीं है.
आर्ट्स के छात्र कर सकेंगे बीएससी
आयोग ने जो डाफ्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उसके अनुसार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र यूजी या एकीकृत यूजी/पीजी डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. गाइडलाइन के अनुसार स्टूडेंट्स यूजी कार्यक्रम के किसी भी विषय में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, लेकिन छात्र को यूजी प्रोग्राम के विषय में राष्ट्रीय स्तर या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा को पास करनी होगी.
फ्लेक्सिबल अडेंटेंस पॉलिसी
यूजीसी के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों को विभिन्न प्रोग्राम के लिए उपस्थिति आवश्यकताओं को तय करने की स्वायत्तता होगी. अपने वैधानिक निकायों से अनुमोदन के साथ, संस्थान अब आधुनिक शैक्षणिक वातावरण की आवश्यकताओं के अनुरूप छात्र के लिए उपस्थिति अडेंटेंस नीतियों को तैयार कर सकेंगे.