रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का है. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा में प्रदेश से 2,40,341 विद्यार्थी शामिल होंगे. वही 3 मार्च से शुरू होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश से कुल 3,28,450 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दी गई है. गोपनील सामग्री को सुरक्षा के लिहाज से संबंधित क्षेत्र के थाने में रखा गया है.
12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 2397 केंद्र: बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2397 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा केंद्र अध्यक्ष को दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित केंद्र के अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र में विषय से संबंधित शिक्षकों को परीक्षक नहीं बनाया जाएगा. दसवीं की परीक्षा के दौरान विषय से संबंधित शिक्षकों को पर्यवेक्षक ड्यूटी पर लगाया जाता है तो केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थियों द्वारा गलत रोल नंबर या फिर गलत विषय लिखा जाता है तो उसका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा. साथ ही पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी: जिला शिक्षा विभाग ने जिले में शांति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए ख़ास इंतजाम किए गए हैं. जिले में 12वीं के 10 हजार 442 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 19 संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं.
दुर्ग में परीक्षा के पुख्ता इंतजाम: जिले के 135 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 10वीं के 17,131 और कक्षा 12वीं के 12,229 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि ”परीक्षा के संचालन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है”.