इंदौर। शृंगी ऋषि मार्केट नलिया बाखल में 13 दुकानें खाक हो गईं। सराफा पुलिस ने शांतिनाथपुरी (द्वारकापुरी) से 55 वर्षीय देवा को गिरफ्तार किया है। उसने पांच हजार रुपये के विवाद में आग लगाना कबूला। सराफा थाना अंतर्गत आने वाले शृंगी ऋषि मार्केट में गुरुवार तड़के आग लगी थी। सुबह करीब 6.30 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
सराफा थाने से एएसआई अजीतसिंह और गांधी हाल, लक्ष्मीबाई नगर और मोती तबेला फायर स्टेशन से भी फायरकर्मी पहुंचे। सभी दुकानें कपड़े, दर्जी, सलवार सूट की हैं। कपड़े के अलावा फर्नीचर, इलेक्ट्रिक सामान और फाल सीलिंग होने से आग तेजी से फैली। तीन घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया।
22 में से 13 दुकानें जलकर खा हो गईं
पुलिस के मुताबिक मार्केट की 22 में से 13 दुकानें राख हो गईं। फायरकर्मियों ने कहा कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। शाम को दुकानदारों ने पड़ताल शुरू की और कपड़ा बाजार से माही डिजाइन नामक दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
फुटेज में करीब तीन बजे सोनम कलेक्शन के संचालक भारत का पूर्व कर्मचारी देवा नजर आया। उसे भारत ने सात दिन पूर्व बहस होने पर नौकरी से निकाला था। देवा कैमरे से छेड़छाड़ करता नजर आ गया।
दुकानदारों ने विधायक मालिनी गौड़ से मदद मांगी। गौड़ ने बेटे एकलव्य को भेजा। सभी थाने पहुंचे और टीआई सुरेंद्रसिंह रघुवंशी को फुटेज बताए। टीआई ने टीम गठित कर रात को देवा को घर से पकड़ लिया।