Vayam Bharat

दिल्ली में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक से दो दिन में 13 की मौत, कई वेंटिलेटर पर

राजधानी दिल्ली में गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. तपती धूप और लू की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. दो दिन में यहां 13 लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें हीट स्ट्रोक के 9 मरीज RML अस्पताल में भर्ती थे. तो वहीं 4 मरीज सफरदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहे थे. अभी इन दोनों ही अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित कई लोग वेंटिलेटर पर हैं.

Advertisement

जून में गर्मी जला रही है. चिलचिलाती गर्मी अब जानलेवा बनती जा रही है. यूपी, राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी हीट स्ट्रोक से मौतें होने का सिलसिला शुरू हो गया है. दो दिन में यहां 13 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है. इन्हें लू लगने पर आरएमएल अस्पताल और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दो दिन में भर्ती हुए 36 मरीज

दिल्ली में गर्मी का कहर किस कदर जारी है इसका अंदाजा लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है. अकेले राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो यहां पिछले दो दिन में गर्मी और लू से पीड़ित 36 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. यदि अब तक गर्मी की बात करें तो इस मौसम में 50 से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

11 मरीज वेंटिलेटर पर

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अभी भी 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. दो दिन में यहां 9 मरीजों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है, इनमें अधिकतर लोग श्रमिक हैं जो भीषण गर्मी और धूप में काम कर रहे थे. अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला के मुताबिक अभी 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन्हें भी हीट स्ट्रोक आया था.

दिल्ली में रही सबसे गर्म रात

दिल्ली में बीती रात सबसे गर्म रही. मंगलवार रात को यहां 35.2 डिग्री तापमान रहा जिसने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक है. इससे पहले दिल्ली में सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज की गई थी. उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा था.

Advertisements