-Ad-

फुटू खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार:बालोद में खेत के ब्यारे में उगा था,सब्जी-खाने के बाद हुआ उल्टी-दस्त और पेट दर्द

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पैरा में उगे फुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 13 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। सब्जी खाने के कुछ घंटे बाद सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद उन्हें डौंडीलोहारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertizement

दरअसल, पूरा मामला डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा की है। रविवार को गांव के एक ब्यारे में पैरा के ढेर पर फुटू उगा था। जिसे रेवती बाई हल्बा के यहां बनाया गया। फुटू ज्यादा मात्रा में नहीं था। इसलिए परिवार के सदस्यों ने थोड़ा-थोड़ा ही खाया। करीब 2 घंटे बाद एक के बाद एक बीमार पड़ गए।

जिन्होंने खाया, वही हुए बीमार

अस्पताल में भर्ती रेवती बाई ने बताया कि, फुटू की मात्रा कम थी। इसलिए सभी ने थोड़ा-थोड़ा खाया। परिवार के पुरुष सदस्य अपने काम मे व्यस्त थे। इसलिए उन्होंने फुटू नहीं खाया। जिससे वे सुरक्षित हैं। वहीं 15 वर्षीय लीमेश सहित महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा असर हुआ।

फुटू जहरीली प्रजाति का होने की आशंका

बीएमओ डॉ. विनोद चौरका ने बताया कि, सभी पीड़ितों को तत्काल डौंडीलोहारा के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने आशंका जताई कि जिस मशरूम (फुटू) की सब्जी बनाई गई थी वह संभवतः किसी जहरीली प्रजाति का रहा होगा। हालांकि सही समय पर इलाज मिलने से सभी मरीज अब सुरक्षित हैं।

ये लोग हुए बीमार

रमलाबाई (60) दुकालाबाई (65) पुसईबाई (55) दुर्गेश (20) साक्षी (16) गीतिका (11) रामशिलाबाई (60) संगीता (32) रुशिला (35) बैसाखिनबाई (65) दशमतबाई (60) रेवतीबाई (60) लीमेश (15)

डौंडीलोहारा अस्पताल में जारी इलाज, स्थिति सामान्य

अस्पताल में सभी मरीजों को ड्रिप, इंजेक्शन और अन्य जरूरी उपचार दिए जा रहे हैं। सभी की हालत अभी सामान्य है। लेकिन उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि बिना पहचाने जंगल या पैरा में उगने वाले मशरूम को खाने से बचें। यह सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

Advertisements