बिलासपुर में 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग समेत हिरासत में दो आरोपी

बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का घटना सामने आई है. घटना के बाद परिजन थाने गए और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस में नाबालिग आरोपी और एक बालिग साथी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement1

कहां की है घटना : पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले एक 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक अनाचार की शिकायत उसकी मां ने पुलिस थाना सरकंडा में की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लड़के से थी. जो मंगलवार देर रात उसकी बेटी को मोबाइल पर मैसेज किया. मैसेज में लड़के ने खुद के पास बेटी की अश्लील तस्वीर होने की बात लिखी थी.बच्ची डर गई और रात 3 बजे उस लड़के से मिलने चली गई.

दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप : जहां पर वो नाबालिग लड़का अपने एक दोस्त के साथ खड़ा हुआ था.इस दौरान रात में जब बेटी घर पर नहीं थी तो उसकी मां उसकी तलाश करने बाहर निकली. तब अपनी बेटी को खोजते हुए मंदिर के पास पहुंची महिला को आते देखकर नाबालिग और उसका साथी वहां से भाग निकले.महिला अपनी बदहवास बेटी को लेकर रात में घर चली गई.पूछने पर पता चला कि बेटी के साथ दोनों लड़कों ने गलत काम किया है. सुबह पूरे मामले की जानकारी सरकंडा पुलिस थाने में पहुंचकर दी गई.

पुलिस ने मामले में नाबालिग और एक युवक को हिरासत में लिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisements
Advertisement