उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मानव तस्करी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता ने बिचौलिये की मदद से एटा जिले के रहने वाले एक शख्स को उसे पांच लाख रुपये में बेच दिया था.
पीड़िता के मुताबिक 14 मार्च 2025 को उसके घर बिचौलिया कमलेश पासी और आरोपी कर्मवीर यादव आए. उसी शाम माता-पिता ने उसे खाना दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. नींद और चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर में पाया. पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि उसने उसे पांच लाख में खरीदा है.
5 लाख रुपये में नाबालिग लड़की का सौदा
लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दरिंदगी की. 16 मार्च को किसी तरह वह भागकर अपने घर लौटी लेकिन मां-बाप ने उसे रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह अपनी बुआ के घर गई और पूरी बात बताई. बुआ की मदद से करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर आरोपी मां रन्नो देवी, पिता बृजेश रैदास, बिचौलिया कमलेश पासी और खरीदार कर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला गंभीर है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वो पीड़िता की बातों को सही साबित करते हैं. अगर इस मामले में कोई गैंग शामिल पाया गया तो गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.