कोलकाता में सीएम मोहन यादव का रोड शो, निवेशकों को गिनाईं मध्यप्रदेश की खूबियां

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में रोड शो कर निवेशकों को राज्य की संभावनाओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए अपार अवसरों वाला प्रदेश है, जहां सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बंगाल के उद्योगपतियों से कहा कि वे चाहें तो यहीं से बैठकर मध्यप्रदेश में कारोबार कर सकते हैं। राज्य सरकार उनके व्यापार और निवेश की हर तरह से चिंता करेगी।

Advertisement1

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर तरह के उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण है। राज्य में निवेश केंद्रित 18 नई नीतियां लागू की गई हैं, जो उद्योगों को प्रोत्साहित करने में मददगार होंगी। उन्होंने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश देश के बीचोंबीच स्थित है, जिससे चारों दिशाओं में आसानी से संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम में सीएम ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि बंगाल से स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी महान हस्तियां निकली हैं, जिन्होंने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता और स्वदेशी की राह पर चलकर दुनिया में ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में अग्रणी बनने की ओर बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां न हड़ताल होती है और न ही अशांति। आप फैक्ट्री लगाएं और निश्चिंत होकर उत्पादन करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रेष्ठ गुणवत्ता का ऑर्गेनिक कॉटन पैदा होता है और जल्द ही धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

कार्यक्रम में निवेशकों ने भी अपनी राय रखी। श्याम मेटेलिक के सीएमडी बीवी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश टैक्सटाइल, फॉर्मा, माइनिंग और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने 4000 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। प्रताप ग्रुप, रुईया ग्रुप और रूपा एंड कंपनी जैसे उद्योगपतियों ने भी प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सिर्फ संभावनाओं का प्रदेश नहीं, बल्कि टिकाऊ विकास का प्रतीक है। राज्य सरकार किसानों को उचित दाम और युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। निवेशकों के भरोसे और सरकारी नीतियों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था नए मुकाम पर पहुंचेगी।

Advertisements
Advertisement