Left Banner
Right Banner

बिलासपुर में 14 साल के बच्चे की करंट से मौत:मवेशियों से बचाने खेत में बिजली तार से लगाया था करंट, हाथ लगाते ही चिपका

बिलासपुर में एक किसान अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए खेत में लगे लोहे के तार में बिजली करंट लगा दिया था। जिसकी चपेट में आकर 14 साल का लड़का बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, ग्राम जोंधरा निवासी विनोद कुमार केंवट किसान है। उसके 14 साल का बेटा गौतम केंवट अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी गया था। नदी में नहाकर सभी दोस्त वापस घर लौट रहे थे। अभी चारों दोस्त गांव के मुन्नी लाल कुंभकार के खेत के पास पहुंचे थे। उसी समय गौतम खेत में लगे लोहे के तार को छूते ही करंट से चिपक गया।

बिजली बंद करते तक बेहोश पड़ा था बच्चा

गौतम को करंट से चिपके देखकर उसके दोस्त भागते हुए खेत मालिक के घर पहुंचे। उन्होंने इस घटना की जानकारी उसके बेटे को दी, जिस पर उसने करंट बंद किया और बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक वो बेहोश हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत बता दिया।

खेत मालिक की लापरवाही से गई बच्चे की जान

बताया जा रहा है कि, खेत मालिक ने मवेशियों से फसल की सुरक्षा के लिए लोहे के तार में बिजली तार लगा दिया था, जिससे लोहे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। खेत मालिक की इस लापरवाही के चलते गांव के मासूम की जान चली गई। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है। वहीं, मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

Advertisements
Advertisement