बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने दो ऐसे लोगों को जमानत दे दी है, जिन्होंने दो नाबालिग आरोपियों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न किया था और इस वीडियो बनाया था. कोर्ट ने कहा, “आवेदकों को उनकी कम उम्र को देखते हुए दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रखने से समाज के हर क्षेत्र में उनकी सफलता की संभावना कम हो जाएगी और अगर उन्हें जेल में रखा गया तो इससे उनके साथ दुर्व्यवहार होगा.”
जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच 18 और 20 साल के युवकों द्वारा दायर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिन्हें 7 मई, 2023 को डिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
14 साल के पीड़ित लड़के ने 2 मई, 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ आपस के ही लोगों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और आरोपियों में से एक ने इसका वीडियो भी बनाया.
आरोप है कि 18 साल के आरोपी ने पीड़ित को करीब 12:00 से 12:30 बजे के बीच बुलाया और अपने घर के पीछे एक जगह पर ले गया, जहां अन्य आरोपी भी उनके साथ आ गए. 20 साल के आरोपी ने पीड़ित को कुछ पैसे दिए और उसे पास की पान की दुकान से कुछ सिगरेट और बीड़ी लाने को कहा. जब वह सिगरेट और बीड़ी लेकर वापस आया, तो आरोपी ने उसे अश्लील शब्दों से परेशान करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद वे उसे दूसरी जगह ले गए, जहां उसने यह हरकत की और मोबाइल फोन पर उसका वीडियो भी बना लिया.
पीड़ित बहुत दर्द में था, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया. हालांकि, चार दिन बाद यानी 6 मई, 2023 को 18 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित के दोस्त के साथ वीडियो शेयर किया और यह वीडियो उसके पिता तक पहुंचा. इस खुलासे के बाद एफआईआर दर्ज की गई.
वकील ने क्या तर्क दिया?
18 वर्षीय लड़के की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता तृप्ति शेट्टी ने कहा कि आरोपी ने केवल घटना का वीडियो बनाया था. 20 वर्षीय लड़के की ओर से अधिवक्ता स्टेफ़नी रिचर्ड्स ने कहा कि आरोपी ने केवल देखा था जबकि दो नाबालिग आरोपियों ने यौन उत्पीड़न किया था.
वकीलों ने पीड़ित के बयानों में कई विसंगतियों की ओर भी इशारा किया. हालांकि, अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिकाओं का विरोध किया.
मामले के तथ्यों पर गौर करने के बाद बेंच ने कहा, “आवेदकों की उम्र का खयाल रखते हुए और अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया जाता है तो अदालत को उम्मीद है कि उनका परिवार निस्संदेह अपना कर्तव्य निभाएगा और उन्हें सुधारने की हर मुमकिन कोशिश करेगा.