Vayam Bharat

‘School जाने का मन नहीं था…’, 14 साल के बच्चे ने दिल्ली के 3 स्कूलों को भेजा था Bomb का मेल

दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिलने के मामले में बड़ी बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक साउथ दिल्ली के स्कूल में धमकी भरा मेल आया था, जिसके बाद स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और स्कूल खाली करा लिया गया था. सामने आया है कि धमकी भरा यह मेल 14 साल के बच्चे ने किया था. बच्चे ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ये मेल इसलिए किया था, क्योंकि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था. दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि, शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल आया था. इस मेल में स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई थी. यह ईमेल रात 12.30 बजे किया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह 8.30 बजे स्कूल प्रशासन ने ईमेल देखा. स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी. हालांकि पुलिस पहले ही इस धमकी भरे मेल को हॉक्स कह रही थी, लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.

जांच करते हुए जब पुलिस ने टेक्निकल थिंग्स पर गौर किया और हर सिरे को पकड़कर आगे बढ़ी तो पुलिस जांच की दिशा इस अजीब मोड़ पर आ पहुंची, जहां से चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस मेल करने वाले आरोपी के तौर पर 14 वर्षीय एक बच्चे को आइडेंटिफाई किया. इस बच्चे से गहन पूछताछ कई गई तो उसने कहा कि, ‘उसका स्कूल जाने का मन नहीं था, इसलिए मेल किया. उसने यह भी बताया कि मेल में दो और स्कूलों का जिक्र इसलिए किया था ताकि मेल जेनुइन लगे. फर्जी न लगे. दिल्ली पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है.

Advertisements