पुलिस ने बताया कि छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीहकला गांव में एक नाबालिग लड़की ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी. लड़की ने पुलिस को बताया कि भाई ने उसे मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करने का दावा करते हुए डांट लगाई और कहा कि वह अब फोन का इस्तेमाल न करे. इसके बाद लड़की ने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-हुईखदान-गंडई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी बहन को फोन पर लड़कों से बात करने के लिए डांट लगाई थी, जिसके बाद नाबालिग ने अपने भाई की हत्या कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने शनिवार को बताया कि छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीहकला गांव में हुई घटना में आरोपी किशोरी को हिरासत में ले लिया गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह और उसका भाई (18) घर में अकेले थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य काम पर बाहर गए थे. इसी दौरान लड़के ने उसे मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करने का दावा करते हुए डांट लगाई और कहा कि वह अब फोन का इस्तेमाल न करे.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने गुस्से में आकर अपने सोते हुए भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लड़की नहाने चली गई और कपड़े पर लगे खून के धब्बों को साफ कर दिया, लेकिन बाद में उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है.
इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने लड़की से पूछताछ की तो किशोरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.