Vayam Bharat

‘मोबाइल ठीक करा दो…’, जिद कर रहा था 14 साल का बेटा, पिता ने बल्ले से पीटकर ले ली जान

बेंगलुरु में पिता – पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल के लड़के को उसके पिता ने मामूली बात पर पीट- पीटकर मार डाला. पुलिस ने यहां शनिवार को बताया कि लड़का अपने पिता से उसका स्मार्टफोन रिपेयर कराने की जिद कर रहा था. इस दौरान दोनों की बहस हो गई.

Advertisement

बैट से पीटा और फिर गर्दन पकड़कर…

लड़के का पिता इतना भड़का कि उसने पहले उसपर क्रिकेट बैट से हमला किया और फिर उसकी गर्दन पकड़कर उसका सिर दीवार पर कई बार मारा. इससे जब वह पूरी तरह से बेहोश हो गया, तब वह उसे अस्पताल ले गया जहां 15 नवंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग को लेकर बच्चे और उसके माता-पिता के बीच काफी बहसें होती थीं. साथ ही, माता-पिता उसके रेगुलर स्कूल न जाने और बुरे दोस्तों की संगत से भी नाखुश थे.

बेटा कर रहा था फोन ठीक कराने की जिद

हालांकि, उसकी मौत का कारण बने पिता के हमले की वजह मोबाइल फोन ही था. चूंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था, इसलिए वह अपने माता-पिता से इसे ठीक कराने को कह रहा था. इसी दौरान बहस हुई और पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला.

पीठ और सिर पर कई चोटें

अधिकारी ने कहा, ‘हमले के कारण बच्चे की मौत हो गई और यह कोई साधारण हमला नहीं था. बच्चे की पीठ और सिर पर कई चोटें पाई गईं. बच्चे पर हमला करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस हिरासत में है. पिता पेशे से बढ़ई था और कथित तौर पर जब हमला हुआ तो उनकी पत्नी और लड़के की मां, घर पर थीं.’

Advertisements